प्रधानपति की बेरहमी से हत्या, सिर कटी लाश जंगल से बरामद
बरेली। भोजीपुरा में प्रधानपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने प्रधानपति की गला काट कर हत्या करने के बाद सिर को धड़ से अलग कर दिया और शव को जंगल में गाड़ दिया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फारुख नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसकी निशानदेही पर प्रधानपति की सिर कटी लाश खेत से बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें भ्रष्टाचार को लकेर नगर निगम बिना अखाड़ा, नहीं घुस पा रहे नगर आयुक्त, धरना15 वें दिन जारी भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रम्पुरा माफ़ी गाँव की प्रधान आयशा के पति शाबिर ट्रांसपोर्टर थे। शाबिर 14 जून से गायब थे। परिजनों ने पुलिस को फारुख नाम के व्यक्ति से रंजिश की बात बताई थी जिसके बाद पुलिस ने जब फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने शाबिर की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने फारुख की बताई जगह मुरारपुर के जंगल से शाबिर की सिर कटी लाश बरामद की।
ये भी पढ़ें यूपी के इस जिले में गुंडाराज, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की हत्या एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि प्रधानपति की हत्या की गई है। फारुख नाम के व्यक्ति से पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस हत्या में फारुख के साथ और कौन लोग शामिल थे।