बरेली

एक्शन में वीसी बीडीए, नाथ कॉरिडोर मार्गों से हटेगा अतिक्रमण और निर्माण सामग्री

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने शुक्रवार को नाथ कॉरिडोर के त्रिवटीनाथ मंदिर से बनखंडी नाथ मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया।

बरेलीDec 07, 2024 / 09:01 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने शुक्रवार को नाथ कॉरिडोर के त्रिवटीनाथ मंदिर से बनखंडी नाथ मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली के खंभों को शिफ्ट करने, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, और सड़कों पर फैले रेता-बजरी व अन्य अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

मार्ग पर सुधार कार्य के निर्देश

निरीक्षण में त्रिवटीनाथ मंदिर से धर्मकांटा चौराहे तक की सड़क पर बाईं ओर बिजली के खंभों की उपस्थिति पाई गई। इस पर बीडीए उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता (बिजली विभाग) को खंभों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क किनारे समान इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएं। धर्मकांटा चौराहे से आदिनाथ चौराहे तक सड़क के दोनों ओर पहले से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा टाइल्स लगाई गई हैं, लेकिन टाइल्स सड़क किनारे तक नहीं हैं और सड़क व पटरी के बीच ऊंचाई का अंतर है। इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को तुरंत काम पूरा करने का निर्देश दिया गया।

निर्माण सामग्री और अतिक्रमण की समस्या

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं द्वारा निर्माण सामग्री सड़कों पर फैलाई गई है, जिससे: सड़कें गंदी हो रही हैं। नालियां चोक हो रही हैं। वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके अलावा, जिन स्थानों पर भवन निर्माण कार्य चल रहा है, वहां मलबा सड़कों पर फेंका जा रहा है। इस पर बीडीए उपाध्यक्ष ने अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव को निर्देश दिया कि नियमानुसार कार्रवाई करें और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाएं।

प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार, एक्सईएन एपीएन सिंह, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / एक्शन में वीसी बीडीए, नाथ कॉरिडोर मार्गों से हटेगा अतिक्रमण और निर्माण सामग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.