बरेली

वंदे भारत: बरेली में लखनऊ-मेरठ ट्रेन पर फिर हुई पत्थरबाजी, जानें क्या है मामला

बरेली सेक्शन में एक बार फिर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। दो सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार हुआ है। इस बार किसी ने लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस (22489) पर पत्थर फेंका।

बरेलीOct 05, 2024 / 10:34 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली सेक्शन में एक बार फिर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। दो सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार हुआ है। इस बार किसी ने लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस (22489) पर पत्थर फेंका। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सी-7 कोच के कैमरे से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
कैंट से बरेली बढ़ रही थी ट्रेन, फेंका पत्थर

गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे, लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस जब बरेली कैंट स्टेशन से निकलकर बरेली जंक्शन की ओर बढ़ रही थी, तब किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। पत्थर सी-7 कोच पर लगा, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। जब ट्रेन मेरठ पहुंची, तो कोच अटेंडेंट ने इस घटना की रिपोर्ट दी। इसके बाद रेलवे कंट्रोल से संदेश जारी किया गया और आरपीएफ तथा जीआरपी को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया।
आरपीएफ और जीआरपी तलाश रही पत्थर बाज

आरपीएफ और जीआरपी की टीमें उस स्थान पर पहुंचीं, जहां ट्रेन पर पत्थर फेंका गया था, लेकिन वहां कोई संदिग्ध नहीं मिला। तीन घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शुक्रवार को भी आरपीएफ की टीम ने आसपास के क्षेत्र में गहन जांच की, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश

आरपीएफ अब सी-7 कोच के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पत्थर फेंकने वाला व्यक्ति कौन था। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी ने बताया कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपी की पहचान की कोशिश जारी है।

Hindi News / Bareilly / वंदे भारत: बरेली में लखनऊ-मेरठ ट्रेन पर फिर हुई पत्थरबाजी, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.