जमात के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि 23 अक्टूबर को दरगाह ताजुशारिया पर बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत के बाद इब्राहीम रज़ा खाँ (जिलानी मिया) का सुबह 07:10 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा। रात को बाद नमाज़-ए-इशा तकरीर उलमा-ए-इकराम की होगी। फिर हुज्जातुल इस्लाम हामिद रज़ा खाँ (हामिद मियां) का रात 10:35 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा।
24 अक्टूबर को जामिया तुर रज़ा मथुरापुर मे बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत फिर बाद नमाज़-ए-मगरिब हुजूर ताजुशारिया का शाम को 7:14 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा। रात को बाद नमाज़-ए-इशा इमाम अहमद रज़ा कॉन्फ्रेस व जशने दस्तरे इल्मो फजल फिर रात 1:40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द की कुल शरीफ मनाया जाएगा।
25 अक्टूबर को जामियातुर रज़ा मथुरापुर मे बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत व दुनिया भर से आए हुए मशहूर उलमा-ए-इकराम व मशाईख-ए-किराम की तकरीर का प्रोग्राम चलेगा। फिर दोपहर 2:38 बजे इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हज़रत का 101वां कुल शरीफ की रस्म आदा की जायेगी। मुफ्ती असजद मिया की खुसूसी दुआ के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन हो जाएगा।
इस मौके पर उर्स कोर कमेटी के शमीम खाँ सुल्तानी,शमीम अहमद,डॉक्टर मेहंदी हसन,मोईन खाँ,अब्दुल्लाह रज़ा खाँ,बख्तियार खाँ, हाफ़िज़ इकराम खाँ,दानिश रज़ा,रेहान रज़ा,शाईबूदीन रजवी,वसीम रज़ा,अतीक हुसैन चाँद,नवेद अज़हरी,आदी मौजूद रहें।