बरेली

यूपी पुलिस : एसएसपी ने छह चौकी इंचार्ज समेत 25 दरोगाओं का किया ट्रांसफर,

एसएसपी अनुराग आर्य ने एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस दौड़ा दी। छह चौकी इंचार्ज समेत 25 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये। चौकी चौराहा, शाहबाद, बिहारीपुर, रामगंगा समेत कई चौकी इंचार्जो को नई तैनाती दी गई है।

बरेलीDec 18, 2024 / 07:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस दौड़ा दी। छह चौकी इंचार्ज समेत 25 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये। चौकी चौराहा, शाहबाद, बिहारीपुर, रामगंगा समेत कई चौकी इंचार्जो को नई तैनाती दी गई है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र के दरोगाओं को तुरंत रिलीव करें, ताकि वे नए कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियां संभाल सकें।

रजित राम बने इंस्पेक्टर क्राइम, कई और दरोगाओं के ट्रांसफर

निरीक्षक रजित राम: पुलिस लाइन से भमोरा थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर नियुक्त।
एसआई नफीस अहमद: नवाबगंज थाने से भुता भेजा गया।
सुशील कुमार: क्योलड़िया से मीरगंज स्थानांतरित।
एसआई आयशा: महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी से नवाबगंज थाने में भेजा गया।
अख्तर अली: शाही से शेरगढ़ थाने में नियुक्त।
रणजीत सिंह: शाही से फतेहगंज पूर्वी।
इसरार अली: मीरगंज से इज्जतनगर।
विजय सिंह: न्यायिक सम्मन सेल से क्योलड़िया।
सतीश कुमार: फरीदपुर से न्यायिक सम्मन सेल।

चौकी प्रभारियों के हुये ट्रांसफर

देवेन्द्र सिंह: मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी से थाना शाही भेजा गया।
देवेन्द्र कुमार राठी: पुलिस लाइन से मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी नियुक्त।
धर्मेन्द्र सिंह: रामगंगा चौकी प्रभारी से शाहबाद चौकी प्रभारी।
विनय कुमार: पुलिस लाइन से रामगंगा चौकी प्रभारी।
विनोद सिंह: पुलिस लाइन से बिहारीपुर चौकी प्रभारी।
नैपाल सिंह: बिहारीपुर चौकी से मानपुर चौकी प्रभारी।
वीरभद्र: पुलिस लाइन से चौकी चौराहा प्रभारी।
राहुल शर्मा: चौकी चौराहा प्रभारी से सराय चौकी प्रभारी।

Hindi News / Bareilly / यूपी पुलिस : एसएसपी ने छह चौकी इंचार्ज समेत 25 दरोगाओं का किया ट्रांसफर,

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.