बरेली

जब बरेली की गलियों में पहुंचे प्रभारी मंत्री, जिला अस्पताल में लगे नल से पीकर देखा पानी

प्रभारी मंत्री की निगाह जैसे ही अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की टंकी पर पड़ी उन्होंने नल से पानी पीकर देखा।

Sep 19, 2019 / 04:36 pm

अमित शर्मा

1/4

बरेली। जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने पहले दौरे में ही साफ कर दिया कि सरकारी योजनाओं में सुस्ती, अधिकारियों की मनमानी और जनता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। प्रभारी बनने के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा सुबह-सुबह सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।

2/4

यहां उनका साफ सफाई पर विशेष ध्यान रहा। इसके साथ ही सेवा शपथ अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और रोगियों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। रोगियों को फल वितरित कर अधिकारियों को अस्पताल में सफाई की बेहतर व्यवस्था व OPD सेवाओं की सुगमता के लिए दिशा-निर्देश दिए।

3/4

प्रभारी मंत्री की निगाह जैसे ही अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की टंकी पर पड़ी उन्होंने नल से पानी पीकर देखा। पानी ठंडा न आने पर उन्होंने वाटर कूलर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने तुरंत वाटर कूलर सही कराने और साफ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

4/4

इसके बाद प्रभारी मंत्री बरेली में कालीबाड़ी के वार्ड-57 में पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सशक्त, सबल और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए स्वच्छ्ता हेतु साल में 100 हफ्ते श्रमदान का आग्रह किया।

Hindi News / Photo Gallery / Bareilly / जब बरेली की गलियों में पहुंचे प्रभारी मंत्री, जिला अस्पताल में लगे नल से पीकर देखा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.