ये है कार्यक्रम लखीमपुर खीरी से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 2:55 बरेली की पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां से सीएम का काफिला 3:05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगा। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से रवाना होकर 3:20 बजे जनसभा को सम्बोधित करने बरेली कॉलेज के मैदान में आएंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ 4:30 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 7:30 पर वो एक कारोबारी के घर रामपुर गार्डन जाएंगे वहां पर वो भाजपा के नेताओं से बात करेंगे जिसके बाद रात्रि 9:20 पर रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद योगी आदित्यनाथ 26 नवंबर को सुबह 11:15 बजे मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे।
रूठों को मनाएंगे सीएम नगर निकाय चुनाव के लिए हुए टिकट वितरण से नाराज नेताओं को मनाने के लिए भाजपा का ये आखिरी दांव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री रामपुर बाग़ स्थित एक बड़े कारोबारी की महलनुमा कोठी में रूठों को मनाने जाएंगे। जनसभा के बाद योगी करीब पौने दो घंटे प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर सभी नाराज लोगों को एक मंच पर लाने का काम करेंगे और भाजपा को भी योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी बरेली आ चुके हैं।
योगी के दौरे से बीजेपी को मिलेगी संजीवनी नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री की जनसभा से भाजपा को बड़ी राहत मिलेगी। नेताओं का मानना है कि योगी की जनसभा के बाद माहौल बदल जाएगा और सभी नाराज एक जुट हो जाएंगे जिससे पार्टी के प्रत्याशी को फायदा मिलेगा। वहीं योगी के दौरे को लेकर विपक्षी दलों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।