उन्होंने कहा कि तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा। जिस प्रकार चुनाव रिजल्ट्स के बाद रीकाउंटिंग की जाती है। उसी तरह से पूप्पू भरतौल भी फिर से कुछ सब्जेक्ट्स में प्राप्त अंक से खुश नहीं हैं। उनका कहना था, दो विषयों के अंक से तो मैं संतुष्ट हूं लेकिन तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा। बरेली में अधिकारियों से मिलकर इसकी मांग करूंगा। जब पूर्व विधायक को बधाई देने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे तो पप्पू भरतौल ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि योगी सरकार में नकल विहीन परीक्षा हुई है। इतनी सख्ती थी कि नकल हो ही नहीं सकती थी।
सुलतानपुर की श्रेयशी सिंह का संयुक्त रूप से तीसरा स्थान: 10वीं में 97.67 फिसदी अंक, बनना चाहती हैं IAS
इस सब्जेक्ट में आई डिक्टेशन
आपको बता दें कि पूर्व विधायक ने सोशलॉजी में डिक्टेशन से पास हुए हैं। हिंदी में 57, एजूकेशन में 42, सीविक्स में 47 और ड्राविंग डिजाइन में 36 नंबर प्राप्त किए हैं।