script55 की उम्र में पूर्व BJP MLA पप्पू भरतौल ने पास की 12वीं की परीक्षा, इस सब्जेक्ट में आई डिक्टेंशन | Up board result 2023 BJP MLA Pappu Bharatol passed in 12th | Patrika News
बरेली

55 की उम्र में पूर्व BJP MLA पप्पू भरतौल ने पास की 12वीं की परीक्षा, इस सब्जेक्ट में आई डिक्टेंशन

Up board result 2023: 55 साल की उम्र में पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। 

बरेलीApr 25, 2023 / 07:12 pm

Shivam Shukla

Pappu Bharatol

Former BJP MLA Pappu Bharatol

UP board result 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट का घोषित कर दिया गया है। बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (pappu bhartaul) ने भी 55 साल की उम्र में 12 वीं की परीक्षा दी थी। जब नतीजे आये तो खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन वह सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। पास होने की खुशी में उन्‍होंने मिठाइयां बटवाईं हैं। हालांकि, उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि वह तीन सब्जेक्ट्स की कापियां फिर से चेक करवाएंगे ताकि अगर नंबरों की गिनती में कुछ गलती हुई हो तो उसे सुधार लिया जाए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kea08
55 की उम्र हुए सेकेंड डिवीजन पास
उन्होंने कहा कि तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा। जिस प्रकार चुनाव रिजल्ट्स के बाद रीकाउंट‍िंग की जाती है। उसी तरह से पूप्‍पू भरतौल भी फिर से कुछ सब्जेक्ट्स में प्राप्त अंक से खुश नहीं हैं। उनका कहना था, दो विषयों के अंक से तो मैं संतुष्‍ट हूं लेकिन तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा। बरेली में अधिकारियों से मिलकर इसकी मांग करूंगा। जब पूर्व विधायक को बधाई देने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे तो पप्पू भरतौल ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि योगी सरकार में नकल व‍िहीन परीक्षा हुई है। इतनी सख्‍ती थी कि नकल हो ही नहीं सकती थी।

यह भी पढ़ें

सुलतानपुर की श्रेयशी सिंह का संयुक्त रूप से तीसरा स्थान: 10वीं में 97.67 फिसदी अंक, बनना चाहती हैं IAS



इस सब्जेक्ट में आई डिक्टेशन
आपको बता दें कि पूर्व विधायक ने सोशलॉजी में डिक्टेशन से पास हुए हैं। हिंदी में 57, एजूकेशन में 42, सीविक्स में 47 और ड्राविंग डिजाइन में 36 नंबर प्राप्त किए हैं।


Hindi News / Bareilly / 55 की उम्र में पूर्व BJP MLA पप्पू भरतौल ने पास की 12वीं की परीक्षा, इस सब्जेक्ट में आई डिक्टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो