बरेली

UP BEd में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, जानिए किसे मिलेगा मौका

प्रदेश भर में करीब 2431 कॉलेजों में बीएड की 2.12 लाख सीट हैं जबकि 566400 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए दावेदार हैं।

बरेलीJun 06, 2019 / 01:44 pm

jitendra verma

बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, जानिए किसे मिलेगा मौका

बरेली। प्रदेश में बीएड की 2.12 लाख सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। काउंसलिंग में प्रदेश भर की 16 यूनिवर्सिटी हिस्सा लेंगी। पहले चरण की काउंसलिंग में 2.12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसलिंग का पहला चरण 6 से 18 जून और दूसरा चरण 15 से 28 जून तक चलेगा।
ये भी पढ़ें

छह जून से शुरू होगी यूपी बीएड की काउंसलिंग, जानिए क्या करना होगा

पहले चरण में 2.12 लाख को मिलेगा मौका

पहले चरण में 6-8 जून तक पंजीकरण होंगे। इसके बाद 12 जून तक कॉलेज आवंटित होंगे और 16 जून तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद दो दिन बैंक संबंधी प्रक्रिया के लिए दिए गए है। 18 जून तक सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 जून तक एडमिशन हो जाएगा। काउंसलिंग का दूसरा चरण 15 से 28 जून तक चलेगा। पहले चरण में 2.12 लाख अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। पूल काउंसलिंग 28 जून से 08 जुलाई तक होगी।
ये भी पढ़ें

सवर्ण आरक्षण पर नहीं हुआ कोई फैसला,अटकी बीएड काउंसलिंग

हेल्प लाइन नंबर भी जारी

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को कोई दिक्क्त न हो इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार की गई है। अभ्यर्थी को लॉगिन के बाद सबसे पहले ये गाइडलाइन देखने को मिलेगी उसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ होगी। इसके बाद भी अगर अभ्यर्थी को कोई दिक्क्त आती है तो उसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। अभ्यर्थी 0581- 2520011, 6397994837 और 6397994838 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें

बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद दुबे ने किया टॉप, जानिए काउंसलिंग की पूरी डीटेल

प्रवेश के लिए रहेगी मारामारी

इस बार बीएड के लिए प्रवेश में मारामारी देखने को मिल सकती है। प्रदेश भर में करीब 2431 कॉलेजों में बीएड की 2.12 लाख सीट हैं जबकि 566400 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए दावेदार हैं। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को ही राजकीय और एडेड कॉलेज में प्रवेश मिलना तय है। राजकीय और एडेड कॉलेज में सिर्फ 7500 सीट ही उपलब्ध हैं।

Hindi News / Bareilly / UP BEd में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, जानिए किसे मिलेगा मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.