परीक्षा केंद्र
मीरगंज: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी: जानकी देवी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज अगरास बहेड़ी: एमजीएम इंटर कॉलेज भदपुरा: जेपीएन इंटर कॉलेज नवाबगंज भोजीपुरा: आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज, आटामांडा भुता: भारत सेवक समाज इंटर कॉलेज, राजपुरी नवादा बिथरी चैनपुर: दरवारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, रिठौरा फरीदपुर: सीएएस इंटर कॉलेज आलमपुर जाफरावाद: राम भरोसे इंटर कॉलेज, देवचरा क्यारा: राजकीय इंटर कॉलेज, कोतवाली के पास
मझगवां: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आंवला नवाबगंज: श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज रामनगर आंवला: चाचा नेहरू इंटर कॉलेज रिच्छा: धनीराम इंटर कॉलेज, दमखोदा शेरगढ़: लाला लाजपतराम इंटर कॉलेज
विश्वविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश
बरेली विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को 13 जनवरी से 15 फरवरी के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक/आंतरिक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए (प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर)
एमए, एमएससी, एमकॉम (प्रथम, तृतीय सेमेस्टर)प्रश्नों का मूल्यांकन बाह्य और आंतरिक परीक्षकों द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने कहा है कि 15 फरवरी के बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।