बरेली

पीलीभीत के खास थानों में मलाई काट रहे अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर, आईजी ने दिये कार्यमुक्त करने के आदेश

ट्रांसफर होने के पांच माह बाद भी पीलीभीत जिले के महत्वपूर्ण थानों पर कुंडली मारकर बैठे इंस्पेक्टर और थानेदारों को अब तक रिलीव नहीं किया गया। इंस्पेक्टर पूरनपुर समेत थानेदार वहां जमीनों पर कब्जे और गौवंशीय पशुओं की तस्करी करवा रहे थे।

बरेलीOct 20, 2024 / 06:04 pm

Avanish Pandey

आईजी डॉ. राकेश सिंह

बरेली। ट्रांसफर होने के पांच माह बाद भी पीलीभीत जिले के महत्वपूर्ण थानों पर कुंडली मारकर बैठे इंस्पेक्टर और थानेदारों को अब तक रिलीव नहीं किया गया। इंस्पेक्टर पूरनपुर समेत थानेदार वहां जमीनों पर कब्जे और गौवंशीय पशुओं की तस्करी करवा रहे थे। इनकी लगातार शिकायतें एडीजी और आईजी को मिल रहीं थीं। जिस पर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने एसपी पीलीभीत को चारो एसओ और इंस्पेक्टर को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिये हैं।

ग्रीष्मकालीन हुये थे ट्रांसफर, अभी तक तय नहीं की तारीख

15 जून को पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा, बिलसंडा थाने के थानेदार रणजीत सिंह, माधोटांडा एसओ अचल कुमार और घुंघचाई एसओ विशेष कुमार का ट्रांसफर गैर जनपद में हुआ था। लेकिन इन थानेदारों को अभी तक जिले से रिलीव नहीं किया गया। इनमें से राजीव शर्मा का मुरादाबाद रेंज हुआ है। महत्वपूर्ण थानों मे तैनात एसओ इंस्पेक्टर मलाई काट रहे थे। इस वजह से ट्रांसफर के बाद रिलीविंग का मामला फाइलों में दबाये हुये थे। इसी वजह से उनकी अभी तक रिलीविंग की तारीख भी तय नहीं हुई थी।

आईजी ने लिया कड़ा एक्शन, व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टरों को चार्ज देने के मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को इन सभी इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस आदेश के तहत अब इन इंस्पेक्टरों को उनके नए पदस्थापन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा और उनकी जगह नए थानेदारों की नियुक्ति की जाएगी। आईजी ने पिछले दो दिन लगातार पीलीभीत का दौरा किया था। इस दौरान पीलीभीत पुलिस की कई शिकायतें उनके संज्ञान में आईं। जिस पर उन्होंने एसपी पीलीभीत को पुलिसिंग व्यवस्था सुधारने और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
लंबित रिलीविंग पर सवाल, पुलिस महकमे में चर्चा
पांच महीनों तक इन इंस्पेक्टरों की रिलीविंग की तारीख तय नहीं होने और उनके द्वारा थानों का काम जारी रखने पर पुलिस महकमे में सवाल उठ रहे हैं। यह स्थिति कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई थी, जिसके बाद आईजी डा. राकेश सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। पीलीभीत के अलावा रेंज के शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं किसी जिले में अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर और एसओ थाने के चार्ज पर नहीं हैं। अब देखना होगा कि इन आदेशों के बाद पीलीभीत जिले में नए थानेदारों की नियुक्ति कब होती है और ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टरों को उनके नए स्थानों पर कब तक भेजा जाता है।

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत के खास थानों में मलाई काट रहे अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर, आईजी ने दिये कार्यमुक्त करने के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.