बरेली

टैक्सी से तस्करी करते थे चाचा-भतीजे, पुलिस ने दबोचा, 4.85 करोड़ कोकीन बरामद

बारादरी पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 817 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। जिसकी कीमत 4.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि पंजाब के रहने वाले एक युवक ने दिल्ली में दी थी। इस कोकीन को बरेली में किसी युवक को देनी थी।

बरेलीJan 30, 2025 / 06:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 817 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। जिसकी कीमत 4.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि पंजाब के रहने वाले एक युवक ने दिल्ली में दी थी। इस कोकीन को बरेली में किसी युवक को देनी थी।

अमरोह के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोहरा रोड पर रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास से दो लोगों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अमरोह के बछारायूं गांव मोहनपुर निवासी 50 वर्षीय चरन सिंह पुत्र चेतराम और बछरायूं के मोहनपुर मंडी धनौरा निवासी 38 वर्षीय राज बहादुर पुत्र धर्म सिंह बताया है। चरन सिंह दिल्ली में ओला कंपनी में कार चलाता है। इस दौरान उसकी जान-पहचान पंजाब के सरनाम से हुई। उसने इस काम में रुपयों का मोटा मुनाफे का लालच देकर काम में शामिल कर लिया।

आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमें, बरामद हुआ ये सामान

पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मुकदमें दर्ज हैं। राजबहादुर पर एक अमरोह और एक बारादरी में हुआ है। वहीं चरन सिंह पर बारादरी में दर्ज हुआ है। इसके अलावा इन आरोपियों के पास से पुलिस को 4.85 करोड़ की 817 ग्राम कोकीन, एक स्वीफ्ट डिजायर कार और दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय, चौकी प्रभारी रूहेलखण्ड राहुल पुण्डीर, चौकी प्रभारी जगतपुर विवेक कुमार, हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र राणा, मो असलम और कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / टैक्सी से तस्करी करते थे चाचा-भतीजे, पुलिस ने दबोचा, 4.85 करोड़ कोकीन बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.