वायुसेना की अल्ट्रा मैराथन पहुंची त्रिशूल एयरबेस
बरेली। विजय दिवस के 20वें साल का जश्न मनाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा कारगिल से कोहिमा तक अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। 21 सितंबर से शुरू हुई ये यात्रा 4500 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। इस अल्ट्रा मैराथन के आयोजन का उद्देश्य पैदल यात्री सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के बारे में लोगों में जागरूता पैदा करना है। इसके माध्यम से उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देना भी है जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
अल्ट्रा मैराथन टीम में वायुसेना के 25 सदस्य शामिल हैं और उनका दल 14 अक्टूबर को बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचा। जहाॅं वायु सेना स्टेशन बरेली के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन पीए शाह ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। एक दिन के प्रवास के बाद मंगलवार को इस दल को ग्रुप कैप्टन पीए शाह ने आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन के वायु सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।