12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमनगर से दो बहनें लापता, अपहरण की धमकी से थीं डरी, स्कूल भी छोड़ दिया था

प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इससे पहले उन्हें अपहरण की धमकी दी गई थी, जिसके डर से उन्होंने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इससे पहले उन्हें अपहरण की धमकी दी गई थी, जिसके डर से उन्होंने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था।

मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लंबे समय से हो रही थी परेशान करने की घटनाएं

प्रेमनगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 और 17 वर्षीय बेटियां काफी समय से बिथरी के गांव बिहारीपुर निवासी गेंदन लाल उर्फ पप्पू के बेटे सौरव और अरुण द्वारा परेशान की जा रही थीं। जब उन्होंने गेंदन और उसकी पत्नी गीता से अपने बेटों को समझाने के लिए कहा, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

परिजनों के मुताबिक, सौरव और अरुण को उनके माता-पिता और भाई गौरव का पूरा समर्थन प्राप्त था, जिससे वे लगातार उनकी बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देते थे। इसी डर की वजह से दोनों बहनों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।

घर से लापता हुईं बहनें, नकदी और जेवर भी गायब

22 मार्च की रात दोनों बहनें अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने बताया कि उनके साथ ही शादी के लिए रखे गए सवा लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात भी गायब हैं।

परिवार को संदेह है कि आरोपियों ने उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।