बरेली

ट्रक और बाइक की टक्कर से दो की मौत, जाने कहां हुए हादसे

मंगलवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा भोजीपुरा क्षेत्र का है। काम से लौट रहे युवक को बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा कैंट क्षेत्र में हुआ।

बरेलीDec 25, 2024 / 02:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। मंगलवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा भोजीपुरा क्षेत्र का है। काम से लौट रहे युवक को बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा कैंट क्षेत्र में हुआ। सीमेंट के गोदाम से लौट रहे युवक को ट्रक ने पीछे से रौंद दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को पीछे से रौंदा, मौत

कैंट क्षेत्र के पीपल गौटिया निवासी 27 वर्षीय ब्रजेश कश्यप पुत्र सत्यपाल बुखारा रोड पर एक सीमेंट के गोदाम में काम करता है। मंगलवार शाम को वह घर लौट रह था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ लग गई। ट्रक चालक इसका फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक के नंबर के जरिए मालिक का पता चल गया है। अब मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो पहिया वाहन ने सामने से मारी टक्कर, युवक की मौत

भोजीपुरा क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी 30 वर्षीय हेमराज पुत्र छोटेलाल मजदूरी का काम करता है। मंगलवार शाम को वह काम से लौट रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से लगी कि बाइक उसके सीने पर जा गिरी। बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गया। पोस्टमार्टम पर मौजूद हेमराज की मां ने बताया कि आस-पास के लोगों ने बाइक सवार को पहचान लिया है। पोस्टमार्टम के बाद आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / ट्रक और बाइक की टक्कर से दो की मौत, जाने कहां हुए हादसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.