बरेली

हाईवे पर दो बड़े हादसे, दो की मौत, बेकाबू ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मारी, तीन सिपाही समेत एक दर्जन घायल

बड़ा बाईपास पर टियूलिया पुल के पास एक ही जगह पर एक घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसे हो गए।

बरेलीNov 16, 2024 / 12:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। बड़ा बाईपास पर टियूलिया पुल के पास एक ही जगह पर एक घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसे हो गए। तेज रफ्तार कार और ट्रक के कारण हुए इन हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पहला हादसा: कार ने बाइक को ठोका

गुरुवार सुबह टियूलिया पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार गार्ड राजवीर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक ने पुलिस जीपों को मारी टक्कर

पुलिस जब पहले हादसे की जांच कर रही थी, उसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मारी और फिर चार-पांच मोटरसाइकिलों और राहगीरों को कुचलते हुए गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में हिंदुस्तान प्रेस के मशीन ऑपरेटर कृष्ण पाल की दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में चावल के बोरे लदे थे। ट्रक को सीधा कराया जा रहा है।

पुलिसकर्मी भी हुए घायल:

ट्रक की चपेट में आने से फतेहगंज पश्चिमी थाने के ड्राइवर और एक हमराह, तथा सीबीगंज थाने के एसएचओ का हमराह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में कुल करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिसकर्मियों का इलाज सिद्धिविनायक अस्पताल में चल रहा है। ट्रक को सीधा करने का काम जारी है। ट्रक में चावल की बोरियां लदी थीं, और पुलिस को आशंका है कि बोरियों के नीचे और लोग दबे हो सकते हैं।

एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सीओ और चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही पहले फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ और एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान वहां पहुंचे। पुलिस ने दोनों हादसों के लिए जिम्मेदार वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की हालत गंभीर है और उसका भी इलाज चल रहा है। सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे ने हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Hindi News / Bareilly / हाईवे पर दो बड़े हादसे, दो की मौत, बेकाबू ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मारी, तीन सिपाही समेत एक दर्जन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.