बरेली

बदायूं रोड पर देवचरा में सरेआम फायरिंग कर सर्राफ से दो लाख की लूट, बदमाश फरार

बदायूं रोड स्थित देवचरा में रविवार को सरेशाम बदमाशों ने सर्राफ से लूटपाट की। सनसनीखेज वारदात में बदायूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागराज निवासी सर्राफ रोहित कुमार गुप्ता दुकान बंद कर घर लौटने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे।

बरेलीDec 01, 2024 / 07:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं रोड स्थित देवचरा में रविवार को सरेशाम बदमाशों ने सर्राफ से लूटपाट की। सनसनीखेज वारदात में बदायूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागराज निवासी सर्राफ रोहित कुमार गुप्ता दुकान बंद कर घर लौटने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। करीब दो लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

फायरिंग कर बनाई दहशत, व्यापारियों में हड़कंप

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। जब रोहित ने बदमाशों की लूट का विरोध किया। उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर दहशत फैल गई। गोलीबारी के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए। लूट और फायरिंग की इस घटना से इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सर्राफ और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है।

बाजार में सीसीटीवी तलाश रही पुलिस

घटना के बाद व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और इस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश में विशेष टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस मामले में रोहित गुप्ता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आशंका है कि रेकी के बाद लूट की वारदात हुई है। बदमाश दुकान से ही रोहित का पीछा कर रहे थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बदायूं रोड पर देवचरा में सरेआम फायरिंग कर सर्राफ से दो लाख की लूट, बदमाश फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.