बरेली

सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल, जानिए मामला

दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

बरेलीDec 16, 2024 / 02:43 pm

Avanish Pandey

बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहला हादसा: ईको ने स्कूटी सवार को रौंदा

थाना सिरौली के गौरी शंकर गुलरिया निवासी 28 वर्षीय संजू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके बहनोई केपी सिंह ने बताया कि संजू सिंह सुभाषनगर में रहकर आईवीआर में नौकरी करता था। काफी दिन से संजू के पेट में गैस बन रही थी जिसकी दवाई लेकर अपने गांव स्कूटी से जा रहे थे। करगैना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के सामने तेज रफ्तार इको वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में संजू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। ।

दूसरा हादसा: नियंत्रण होकर दूसरे वाहन से टकराई कार, एक की मौत तीन घायल

पंजाब के पटियाला थाना क्षेत्र के सुल्लार निवासी पिंटू बजाज की दिल्ली जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिंटू अपने दोस्तों सचिन, राजेश और संजीव के साथ एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। सीबीगंज क्षेत्र के परधौली चौराहे के पास देर रात 2 बजे नींद की झपकी आने से उनकी कार अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में पिंटू बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल, जानिए मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.