25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से धोखाधड़ी, एसएसपी से शिकायत

बरेली। दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से धोखाधड़ी कर ली गई। जब उन्होंने रुपये मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
nababganj.jpg

दुबई पहुंचते ही आरोपी ने रुपये मंगवाए

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सतुईया कला निवासी मोहसिन हसन ने बताया कि उनके मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति से अक्सर बात होती थी। एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि वह मोहसिन के भाई नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास की नौकरी दुबई में लगवा देगा। बताया कंपनी में पैकिंग का काम करने वाले लोगों की जरूरत है। इसका खर्चा 46,500 बताया। उसने एक सप्ताह के अंदर काम कराने की बात कही। नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास 13 नवंबर को दुबई चले गए। वहां पहुंचकर आरोपी ने रुपये मांगे तो मोहसिन ने उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 17 नवंबर को रुपये डाल दिए।

रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

इसके बाद आरोपी ने कहा कि नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास के ऑफर लेटर में हस्ताक्षर मैच नहीं है इस पर 21000 की पेनल्टी बताई गई। मोहसिन ने 18 नवंबर को 11000 और 19 नवंबर को आरोपी के द्वारा दिए गए खाता में रुपये डलवा दिए। जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने अपना रुपये वापस मांगे तो आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। मोहसिन ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।