ये भी पढ़ें सेना ने शुरू की 1048 किमी की साइकल यात्रा- देखें तस्वीरें हादसों को रोकने के इंतजाम हो अमृतसर हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिये राबिया जनसेवा सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी ने भी श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। सोसायटी के कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में की अध्यक्ष हज्जन राबिया अख्तर ने हादसे पर अफसोस ज़ाहिर करते हुऐ कहा कि देश के लिए ये बड़ा हादसा है और इस हादसे से पूरा देश दुखी है। उन्होंने पंजाब सरकार और भारतीय रेलवे मांग की है कि भविष्य में इस तरह के हादसो की रोकथाम के लिये व्यापक इंतेज़ाम किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी की भी मांग की।
ये भी पढ़ें धमकी: सेक्युलर मोर्चा का नेता सपा नेता से बोला रास्ते में पिटोगे तो कोई बचाएगा नहीं दशहरा पर हुआ था हादसा पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी पर रावण दहन देख रहे लोगों को ट्रेन ने रौंद दिया था जिसमे 60 से ज्यादा लोगों की मौत गई जबकि इस हादसे में बहुत से लोग घायल भी हुए है जिनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में तमाम लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।