बरेली

ट्रांसपोर्टर और उसके गुर्गों ने धनराज बिल्डर की कोठी पर बोला हमला, फायरिंग, एफआईआर

भोजीपुरा क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर और उसके गुर्गो ने आधी रात को असलहों और लाठी डंडों से लैस होकर धनराज बिल्डर के घर पर हमला बोल दिया।

बरेलीNov 27, 2024 / 07:19 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर और उसके गुर्गो ने आधी रात को असलहों और लाठी डंडों से लैस होकर धनराज बिल्डर के घर पर हमला बोल दिया। दरवाजे को तोड़कर हवाई फायरिंग की। इसके बाद डायल 112 और भोजीपुरा पुलिस से शिकायत की। थाना पुलिस जानलेवा हमले जैसी घटना होने के बावजूद टरकाती रही। बाद में पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल समेत चार नामजद व पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मार्डन विलेज में बिल्डर की कोठी पर किया हमला

भोजीपुरा के मार्डन विलेज कॉलोनी की रहने वाले प्रवीन हांडा पत्नी राकेश शर्मा ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है। इसका पीड़ित ने मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। आरोपियों को डर है कि वह यह मुकदमा कोर्ट में हार जाएंगे। इसी डर के वजह से भोजीपुरा की उर्मला काटेज कॉलोनी के रहने वाले ट्रासपोर्टर विजय अग्रवाल, प्रीतम यादव, चन्द्रभान, प्रीतम का साला, भगीरथ और एक अज्ञात आरोपी ने मंगलवार रात करीब आठ बजे पीड़ित के घर हमला बोल दिया।

आरोपियों पर पहले से दर्ज है मुकदमा, समझौता करने का बना रहे दबाव

पांचों आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने पहले से ही एक मुकदमा दर्ज करा रखा है। जिसमें कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आरोपियों को डर है कि वह यह मुकदमा वह हार जाएंगे और उन्हें सजा हो जाएगी। इसी डर के कारण वही पीड़ित को डरा धमकाकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

कई बार की सड़क पर घेरने की कोशिश

राकेश शर्मा ने बताया कि उनके ड्राइवर ने बताया था कि इन हमलावरों ने कई बार सड़क पर घेरने की कोशिश की हैं। क्योंकि सड़क पर एक दुकान है। जहां पीड़ित के ड्राइवर का उठना-बैठना है। उस दुकानदार ने बताया कि कई बार कुछ गुंडे, उपद्रवी आपको घेरने की कोशिश कर चुके हैं, पहले वह हमला करने में नाकाम रहे। उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ मंगलवार रात को कोठी पर जान से मारने की नियत से हमला किया। फायरिंग की और गेट तोड़ दिया। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / ट्रांसपोर्टर और उसके गुर्गों ने धनराज बिल्डर की कोठी पर बोला हमला, फायरिंग, एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.