बरेली

फर्जी फर्म से 2.32 अरब का लेनदेन, इनकम टैक्स ने थमाया नोटिस, नौकरी के बहाने लिए थे दस्तावेज

नौकरी का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से दस्तावेज लेकर उनके नाम पर फर्जी कंपनी खोल दी और 2.32 अरब रुपये का लेनदेन कर डाला। जब पीड़ित फूल मियां को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला, तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला।

बरेलीOct 24, 2024 / 10:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। नौकरी का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से दस्तावेज लेकर उनके नाम पर फर्जी कंपनी खोल दी और 2.32 अरब रुपये का लेनदेन कर डाला। जब पीड़ित फूल मियां को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला, तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर किला थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

दस्तावेज लेकर फर्जी फर्म बनाई

किला के कंघी टोला निवासी फूल मियां जरी का काम करते हैं और जब काम कम होता है, तो लुधियाना और पंजाब जैसे स्थानों पर चले जाते हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने अपने मोहल्ले के गुड्डू सुंदर उर्फ उवैश से नौकरी दिलाने की बात कही थी, क्योंकि गुड्डू दुबई के कई दौरे कर चुका था और उन पर विश्वास था। गुड्डू ने फूल मियां की मुलाकात नन्हें उर्फ सुहैल और आसिफ खान से कराई। इन तीनों ने नौकरी के बहाने फूल मियां से आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत कई दस्तावेज ले लिए और जल्द नौकरी लगने का आश्वासन दिया।

नोटिस मिलने पर हुआ खुलासा

कोविड महामारी के दौरान नौकरी की बात टलती रही। फिर इस साल 5 फरवरी को फूल मियां को दिल्ली इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी “एचआई क्लाउड इंपैक्स” ने 2.32 अरब रुपये का लेनदेन किया है और करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है। इस नोटिस को देखकर फूल मियां हैरान रह गए। जब उन्होंने गुड्डू और नन्हें से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कबूल किया कि उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कंपनी पंजीकृत की गई थी और उसे जीएसटी में भी रजिस्टर कर दिया गया था। पहले आरोपियों ने मामले को ठीक करने का वादा किया, लेकिन बाद में धमकाने लगे।

थाने में नहीं हुई सुनवाई, एसपी सिटी तक पहुंचा मामला

जब फूल मियां ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर एसपी सिटी मानुष पारीक के पास पहुंचे। उनकी जांच के बाद किला थाने में गुड्डू सुंदर उर्फ उवैश, नन्हें उर्फ सुहैल और आसिफ खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Hindi News / Bareilly / फर्जी फर्म से 2.32 अरब का लेनदेन, इनकम टैक्स ने थमाया नोटिस, नौकरी के बहाने लिए थे दस्तावेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.