scriptमहाकुंभ में दर्दनाक हादसा, बरेली से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेन रद्द, जाने वजह | Patrika News
बरेली

महाकुंभ में दर्दनाक हादसा, बरेली से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेन रद्द, जाने वजह

प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे का असर रेल यातायात पर पड़ा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। पूर्वोत्तर इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस इज्जतनगर मंडल को नहीं मिली है, जिसके कारण वापसी यात्रा की ट्रेन को भी रद्द करना पड़ा।

बरेलीJan 29, 2025 / 01:07 pm

Avanish Pandey

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! कल से 27 फरवरी तक सिर्फ दंतेवाड़ा तक ही चलेगी पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस
बरेली। प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे का असर रेल यातायात पर पड़ा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। पूर्वोत्तर इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस इज्जतनगर मंडल को नहीं मिली है, जिसके कारण वापसी यात्रा की ट्रेन को भी रद्द करना पड़ा।

परेशान हुए यात्री, लौटना पड़ा घर

ट्रेन के रद्द होते ही महाकुंभ जाने वाले यात्री बरेली जंक्शन पर काफी देर तक परेशान होते रहे। काफी देर इधर उधर भटकने के बाद यात्रियों ने बताया कि वे कुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते थे, लेकिन हादसे की खबर और ट्रेन रद्द होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

महाकुंभ से पहले बरेली से टनकपुर होते हुए प्रयागराज जाती थी त्रिवेणी

त्रिवेणी एक्सप्रेस सामान्य दिनों में बरेली से टनकपुर होते हुए प्रयागराज तक का सफर तय करती है। इस ट्रेन का उपयोग रुहेलखंड और उत्तराखंड के बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ अन्य ट्रेनों को भी रास्ते में रोकने की खबर आ रही है। पर रेलवे ने अन्य ट्रेनों के निरस्त करने की पुष्टि नहीं की है।

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ में दर्दनाक हादसा, बरेली से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेन रद्द, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो