scriptट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, शहर भर में जाम, पुलिस के नहीं कोई इंतजाम, यहां से निकलते तो जाम में फसेंगे | Patrika News
बरेली

ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, शहर भर में जाम, पुलिस के नहीं कोई इंतजाम, यहां से निकलते तो जाम में फसेंगे

पिछले कुछ दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ट्रैफिक पुलिस में टीआई, टीएसआई और महिला पुरुष सिपाहियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बरेलीMay 08, 2024 / 04:56 pm

Avanish Pandey

बरेली। पिछले कुछ दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ट्रैफिक पुलिस में टीआई, टीएसआई और महिला पुरुष सिपाहियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन शहर के लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। बुधवार दोपहर को कई घंटे लोग जाम से जूझते रहे। महादेव पुल से लेकर चौकी चौराहा और आस पास लोग कड़ी धूप में जाम में फंसे रहे।
नावल्टी चौराहा, कोहाड़ापीर जाम के नये प्वाइंट
महादेव पुल बनने के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कोहाड़ापीर और नावल्टी चौराहा, कोतवाली के सामने का तिराहा जाम के नये प्वाइंट बनते जा रहे हैं। बुधवार को महादेव पुल पर जाम लगना शुरू हुआ। कुछ देर में ही जाम नावल्टी चौराहे से लेकर कोतवाली और पटेल चौक तक लग गया। रोडवेज की बसों से लेकर कारों और बाइकों, वैन में सवार स्कूली बच्चे जाम में फंस गए। गर्मी, कड़ी धूप और ऊपर से जाम के झाम में लोग झुंझलाते रहे। गर्मी में स्कूली बच्चों का बुरा हाल हो गया।
लाइलाज होती जा रही जाम की बीमारी, पुलिस के पास नहीं कोई समाधान
शहर केा जाम मुक्त करने के लिए कई बार बड़े बड़े दावे किए गए। यहां तक कि चौराहों और शहर की मुख्य सड़कों पर अंडरपास बनाने से लेकर बिजली के पोल शिफ्ट करने, चौराहों और तिराहों को चौड़ा करने के हवाई दावे किए गए। हकीकत ये है कि एक दो बिजली के पोल शिफ्ट होने के बाद हालात जस के तस हैं। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, चौराहों और तिराहों से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से बुधवार दोपहर से लेकर कई घंटे महादेव पुल, कोतवाली के सामने, पटेल चौक, चौकी चौराहा पर जाम की वजह से लाइनें लग गईं। पुलिस अधिकारियों की गाडि़यां भी जाम में फंसीं, लेकिन उन्हें स्काट कर वहां निकलवा दिया गया। बेचारे लोग जाम में फंसे सिस्टम को कोसते रहे।

Hindi News/ Bareilly / ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, शहर भर में जाम, पुलिस के नहीं कोई इंतजाम, यहां से निकलते तो जाम में फसेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो