बरेली

ट्रैक्टर-ट्राली ने बारातियों के वाहन में मारी टक्कर, नौ की हालत गंभीर, जानें मामला

बारातियों से भरी गाड़ी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बैठे 9 लोग घायल हो गए।

बरेलीDec 12, 2024 / 09:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारातियों से भरी गाड़ी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बैठे 9 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

छोटा हाथी से सवार होकर शादी से लौट रहे थे सभी

गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र में आंवला शाहबाद रोड पर टांडा गांव के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बैठे हुए 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी में सवार होकर लोग शादी समारोह से वापस शाहबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह रामपुर के गांव टांडा के पास पहुंचे इसी दौरान पीछे से आ रही एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में घायल एक की हालत गंभीर

सिरौली पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल 9 लोगों ने से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस लोगों की पहचान करने में जुटी हुई। पहचान के लोगों के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / ट्रैक्टर-ट्राली ने बारातियों के वाहन में मारी टक्कर, नौ की हालत गंभीर, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.