बरेली

ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार, 15 ट्रैक्टर बरामद

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर बेचने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 15 ट्रैक्टर बरामद किए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बरेलीJun 08, 2023 / 07:31 pm

Avanish Pandey

गोदाम में छिपाकर रखते थे वाहन
गुरुवार को फरीदपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि हाइवे के पास फरीदपुर के मो मिर्धान निवासी कबाड़ी इकबाल, उसका भाई मो अफजाल, थाना क्षेत्र के ही ऊंचा मोहल्ला निवासी हसीब, नियामतउल्ला और कस्बा निवासी मो चांद अपने-अपने गोदाम बनाकर चोरी के ट्रैक्टर हेरा फेरी कर बेचते है। जानकारी पर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर गोदाम से चोरी के 15 ट्रैक्टर बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह चोरी के ट्रैक्टर खरीदकर ज्यादा दाम में बेच देते है। जांच करने पर पता चला कि ट्रैक्टर के चेचिस नंबर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, यूपी के मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि जिलों के है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम

फरीदपुर थाने के एसआई सुभाष कुमार, एसआई अखिल कुमार, सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल इंतजार अहमद, कांस्टेबल प्रशांत मलिक, कांस्टेबल विनय कुमार, हेड कांस्टेबल ओमशरण और कांस्टेबल चेतन प्रणामी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार, 15 ट्रैक्टर बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.