बरेली

देवरनिया इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, बिथरी लाइन हाजिर, कोतवाली बारादरी समेत कई इंस्पेक्टर बदले

एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को फिर तबादल एक्सप्रेस चला दी। जिसमें बिथरी चैनपुर थाना इंजार्च आदेश कुमार का लाइन हाजिर कर किया गया।

बरेलीNov 22, 2024 / 10:01 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को फिर तबादल एक्सप्रेस चला दी। जिसमें बिथरी चैनपुर थाना इंजार्च आदेश कुमार का लाइन हाजिर कर किया गया। दो इंस्पेक्टर क्राइम को थानों की जिम्मेदारी दी है, और छह इंस्पेक्टर के स्थांतरण किए हैं।

किसे कहां भेजा गया

बारादरी इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडेय को कोतवाली, कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को देवरनियां, सुनील कुमार को पुलिस लाइन से बारादरी, जितेन्द्र सिंह को साइबर सैल से किला, हरेन्द्र सिंह को किला से पीआरओ एसएसपी, अभिषेक कुमार को फरीदपुर से बिथरी चैनपुर, आदेश कुमार को बिथरी चैनपुर से पुलिस लाइन, राहुल सिंह निरीक्षक अपराध कोतवाली से फरीदपुर, पवन कुमार निरीक्षक अपराध हाफिजगंज से थाना प्रभारी हाफिजगंज की जिम्मेदारी दी है।

ऑडियो वायरल होने से देवरनियां इंस्पेक्टर और दो सिपाही निलंबित

बरेली। बीमार सिपाही को मोबाइल फोन से शर्मनाक सलह देने वाले देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर और थाने में तैनात दो सिपाहियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। ऑडियो वायरल होने से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।

शर्मनाक सलह देना पड़ गई भारी

कुछ दिनों पहले देवरनियां के थाना इंजार्च मुकेश कुमार की एक ऑडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसमें थाना इंचार्ज बीमार सिपाही को शर्मनाक सलह दे रहे थे। मामला एसएसपी के संज्ञान में पहुंचने के बाद इसकी जांच कराई गई। जिसके बाद थाना इंचार्ज मुकेश कुमार, सिपाही मयंक सिरोही और अंकित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

डेंगू से ग्रस्त सिपाही की दी थी शर्मनाक सलह

वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर ने बीमारी सिपाही सुरेन्द्र कुमार के पास फोन किया। पहले उन्होंने हाल-चाल जाना उसके बाद शर्मनाक बात कह डाली। जिसके बाद दोनों की बीच हुए बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / देवरनिया इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, बिथरी लाइन हाजिर, कोतवाली बारादरी समेत कई इंस्पेक्टर बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.