होटल का फर्नीचर समेत सामान किया कुर्क
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र और नगर निगम की टीम ने होटल में पहुंचकर फर्नीचर, टीवी, बेड, टेबल और कुर्सियों सहित अन्य सामान कुर्क कर लिया। उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी ने बताया कि होटल मालिक सतवंत सिंह को करीब डेढ़ साल पहले ही कुर्की का नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई से पहले होटल मालिक को बकाया चुकाने के लिए एक घंटे का समय भी दिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।टीम ने होटल से आठ सिंगल बेड, छोटी टेबल, कुर्सियां, लकड़ी की मेज और पहिये वाली मेज को जब्त किया।
7 दिन में टैक्स जमा नहीं किया तो नीलाम होगा सामान, होगी भरपाई
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो जब्त सामान का मूल्यांकन कर नीलामी की जाएगी। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी चंद्रशेखर और तुषार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई ने अन्य बड़े बकायेदारों को भी सतर्क कर दिया है।