रॉयल सिटी अस्पताल में हुए थे भर्ती
बदायूं जिले के थाना बिनावर के मई रजऊ गांव निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि वह छह जून को बरेली के तुलसीनगर स्थित रॉयल सिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। 30 जून को उनके बाएं हाथ का ऑपरेशन हुआ, जिसमें करीब 50,000 रुपये का खर्च आया। चार जुलाई को अस्पताल से छुट्टी के समय उनसे अतिरिक्त 20,000 रुपये लिए गए, जिससे कुल खर्च 70,000 रुपये हो गया।
पहले ही बन चुका था रोहताश का कार्ड
कुछ समय बाद, जब रोहताश ने जनसेवा केंद्र पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनका कार्ड पहले ही 29 जून को जारी हो चुका है और रॉयल सिटी अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने इस कार्ड से 50,420 रुपये निकाल लिए हैं।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
रोहताश का आरोप है कि इलाज के पैसे पहले ही लेने के बावजूद डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड से भी रकम निकाल ली। जब उन्होंने डॉ. पंकज से संपर्क किया, तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया से इंकार कर दिया। इसके बाद रोहताश ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके आधार पर डॉक्टर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।