बरेली

बरेली के इस वार्ड में होगी 24 घंटे पेयजल आपूर्ति अमृत योजना से खर्च होंगे 20.50 करोड़, मेयर ने लिया जायजा

इंदिरा नगर वार्ड में अमृत योजना 2.0 के तहत 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने मेयर से मुलाकात कर उनके प्रयासों से पेयजल संकट के समाधान के लिए बधाई दी।

बरेलीJan 04, 2025 / 05:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। इंदिरा नगर वार्ड में अमृत योजना 2.0 के तहत 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने मेयर से मुलाकात कर उनके प्रयासों से पेयजल संकट के समाधान के लिए बधाई दी।

डाली जायेगी नई पाइप लाइन

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि इंदिरा नगर वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्डों में भी पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत इंदिरा नगर वार्ड में दो नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे और पुरानी पाइपलाइनों को बदलकर नई लाइनें बिछाई जाएंगी।

मेयर ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ किया निरीक्षण

क्षेत्रीय पार्षद सतीश कातिब ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने अमृत योजना 2.0 के तहत 20 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। वार्ड 23 में इस राशि का उपयोग पानी की सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। शनिवार को मेयर ने जल निगम के सहायक अभियंता और नगर निगम की अवर अभियंता के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने ए ब्लॉक राजेंद्र नगर स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रिकल्स के सामने पार्क और झूलेलाल पार्क का दौरा किया। उन्होंने दोनों पार्कों में प्रस्तावित ट्यूबवेल स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे और मेयर को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

Hindi News / Bareilly / बरेली के इस वार्ड में होगी 24 घंटे पेयजल आपूर्ति अमृत योजना से खर्च होंगे 20.50 करोड़, मेयर ने लिया जायजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.