बरेली

जमानत पर छूटे रेप के आरोपी की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, दो युवक हिरासत में

सीबीगंज क्षेत्र के बड़ा बाईपास के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

बरेलीJan 23, 2025 / 06:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के बड़ा बाईपास के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटकर आया था लोकेश

सीबीगंज के परधौली गांव निवासी लोकेश काफी समय से रेप के मामले में बरेली जेल में बंद था। पिछले दिनों वह जमानत पर जेल से छूटकर आया था। बुधवार को वह अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे परधौली बड़ा बाईपास के पास खेत में उसका शव मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का मानना है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं मामला प्रेम संबंध का लगा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को शक, प्रेम संबंध में हुई हत्या

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में सामने आया है कि युवक की हत्या प्रेमप्रसंग में की गई है। शक के अनुसार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / जमानत पर छूटे रेप के आरोपी की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, दो युवक हिरासत में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.