मुकदमे में नाम बढ़ाने के लिए मांगे थे रुपये
दरोगा पुष्पेंद्र ने पीड़ित से मुकदमे में कार्रवाई करने और अपराधियों के नाम बढ़ाने के लिए रुपयों की डिमांड की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत की जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। स्मैक तस्कर समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में उन्होंने लापरवाही बरती। जिस वजह से उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं एसएसपी ने दरोगा पर जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी ने बैठाई विभागीय जांच
दरोगा पुष्पेंद्र ने मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में चूक कर दी। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें निलंबित करने के साथ उन पर विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। स्मैक तस्कर के साथ दोस्ती की वजह से उसकी जांच पड़ताल शुरू हो गई है। दोनों के बीच के रिश्ते खंगाले जा रहे हैं।