scriptबहेड़ी के दरोगा ने पांच पांच सौ के नोटों की गड्डियों की ली रिश्वत | The inspector of Beheri took a bribe of bundles of five hundred rupee notes | Patrika News
बरेली

बहेड़ी के दरोगा ने पांच पांच सौ के नोटों की गड्डियों की ली रिश्वत

बहेड़ी थाने के दरोगा ने 500- 500 के नोटों की रिश्वत ली। थाने के पास ही रिश्वत लेते वक्त किसी ने उसका फोटो ले लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बरेलीOct 29, 2024 / 02:13 pm

Avanish Pandey

दरोगा जितेंद्र कुमार |

बरेली। बहेड़ी थाने के दरोगा ने 500- 500 के नोटों की रिश्वत ली। थाने के पास ही रिश्वत लेते वक्त किसी ने उसका फोटो ले लिया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी शिकायत के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा जितेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दरोगा ने किस मामले में रिश्वत ली है, जांच के बाद मामले में दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी।
सिविल ड्रेस में दरोगा ने ली थाने के पास रिश्वत

सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति से पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट लेते दरोगा जितेंद्र कुमार दिख रहे हैं। यह फोटो थाने के पास ही एक दुकान पर बनाया गया है। फोटो को कुछ लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की। फोटो में सिविल ड्रेस में होने के बाद भी चेहरे से दरोगा को पहचाना जा सकता है।
सीओ बहेड़ी ने शुरू की रिश्वत कांड की जांच

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। उनकी जांच आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने दरोगा से इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।

Hindi News / Bareilly / बहेड़ी के दरोगा ने पांच पांच सौ के नोटों की गड्डियों की ली रिश्वत

ट्रेंडिंग वीडियो