बरेली

युवती ने लगाया प्रेमी दरोगा पर यौन शोषण का आरोप, थाने पहुंचा मामला

बरेली में एक युवती ने ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। युवती ने आरोप लगाया कि कानपुर में 2019 में तैनात दरोगा

बरेलीSep 09, 2024 / 05:01 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रेमी दरोगा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। युवती ने आरोप लगाया कि कानपुर में 2019 में तैनात दरोगा ने शादी का वायदा किया था। लेकिन उसका यौन शोषण करने के बाद वह शादी के वायदे से मुकर गया।
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी युवती

यूपी 112 की सुबह करीब 11 बजे एक युवती ने फोन कर बताया कि वह एक दरोगा के उत्पीड़न से परेशान है। परेशान युवती इज्जतनगर स्टेशन पहुंच गई। यूपी 112 पर तैनात महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वाले युवती को इज्जतनगर थाने लाये। युवती ने थाना पुलिस के सामने भी एक दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।
इज्जतनगर पुलिस की हिरासत में युवती, परिवार वालों को बुलाया
इज्जतनगर पुलिस ने युवती के परिजनों को भी थाने बुलाया, युवती से पूछताछ की गई है। इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि क्या दरोगा ने वाकई युवती का यौन शोषण किया। युवती का कहना है कि दरोगा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Hindi News / Bareilly / युवती ने लगाया प्रेमी दरोगा पर यौन शोषण का आरोप, थाने पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.