बरेली

अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार के लिए निकला था परिवार, पीछे-पीछे आई बुरी खबर

बरेली। प्रेमनगर में अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार के लिए निकले परिवार के घर किसी कारण आग लग गई। घर में सिर्फ महिलाएं थी। चीख पुकार पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग सिलेंडर के पाइप में लगी इसके बाद आसपास के सामान को चपेट में ले लिया।

बरेलीDec 16, 2023 / 01:59 pm

Avanish Pandey

प्रेमनगर के बानखाना गुलाबनगर पक्का बाग का मामला
प्रेमनगर के बानखाना गुलाबनगर पक्का बाग निवासी शांति प्रसाद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके ममेरे भाई चंद्रपाल प्रजापति का आठ दिन पहले देहांत हो गया था। शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे परिवार वाले अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार के लिए घर से निकले थे। घर पर सिर्फ महिलाएं थी। घर के किसी सदस्य ने पानी गर्म करने के लिए जैसे ही गैस जलाई तभी सिलेंडर के पाईप ने आग पकड़ ली और भीषण होने लगी।
घर में मची चीख पुकार, पड़ोसियों ने की मदद

आग ने वाशिंग मशीन, सोफे समेत काफी समान को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग रौशनदान से तीन मंजिल तक पहुंच गई। घर में चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए फौरन दौड़े। परिवार वालों को सही सलामत घर से बाहर निकाला। 10-12 लोगों ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Hindi News / Bareilly / अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार के लिए निकला था परिवार, पीछे-पीछे आई बुरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.