प्रेमनगर के बानखाना गुलाबनगर पक्का बाग निवासी शांति प्रसाद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके ममेरे भाई चंद्रपाल प्रजापति का आठ दिन पहले देहांत हो गया था। शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे परिवार वाले अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार के लिए घर से निकले थे। घर पर सिर्फ महिलाएं थी। घर के किसी सदस्य ने पानी गर्म करने के लिए जैसे ही गैस जलाई तभी सिलेंडर के पाईप ने आग पकड़ ली और भीषण होने लगी।
घर में मची चीख पुकार, पड़ोसियों ने की मदद आग ने वाशिंग मशीन, सोफे समेत काफी समान को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग रौशनदान से तीन मंजिल तक पहुंच गई। घर में चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए फौरन दौड़े। परिवार वालों को सही सलामत घर से बाहर निकाला। 10-12 लोगों ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।