बरेली

ट्रक के टायर चेक कर रहा था ड्राइवर, हाईवे पर कार ने मारी टक्कर, बन गया फुटबॉल, मौत

तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।

बरेलीNov 10, 2024 / 04:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी के जरिए कार चालक का पकड़ने की कोशिश कर रही है।

ट्रक से उतरकर टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा के भौरूपुरा निवासी 37 वर्षीय आरिफ अली ट्रक ड्राइवर हैं। वह शनिवार को ट्रक से माल लेकर लौट रहे थे। रूद्रपुर के पास मसीद चौराहे पर ट्रक को साइड में रोककर टायर चेक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफतार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम पर मौजूद उनके बहनोई फरमूद ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। वह ट्रक चलाकर अपना घर चलाते थे।

कार चालक मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

हादसे के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी खंगाले शुरू कर दिए हैं। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है जल्द ही सीसीटीवी के मदद से कार चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / ट्रक के टायर चेक कर रहा था ड्राइवर, हाईवे पर कार ने मारी टक्कर, बन गया फुटबॉल, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.