बरेली

बेटी को पुलिस बनाने का सपना रह गया अधूरा, बर्दी पहनने से पहले ही उठी अर्थी

31 दिसंबर को हुए एक दर्दनाक हादसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 25 वर्षीय घायल फरीन की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। अलीगंज रोड पर फरीन रोजाना की तरह दौड़ लगाने गई थी। दौड़ पूरी करने के बाद घर लौटते समय भारत पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से फरीन को अस्पताल लेकर गए।

बरेलीJan 08, 2025 / 04:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। 31 दिसंबर को हुए एक दर्दनाक हादसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 25 वर्षीय घायल फरीन की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। अलीगंज रोड पर फरीन रोजाना की तरह दौड़ लगाने गई थी। दौड़ पूरी करने के बाद घर लौटते समय भारत पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से फरीन को अस्पताल लेकर गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे बरेली के आला हजरत हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें

31 दिसंबर को अलीगंज रोड पर दौड़ लगाते समय हुआ हादसा

अलीगंज निवासी फरीन के पिता सज्जाद हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी तीन बेटियों में सबसे बड़ी थी और बेटे की तरह घर का सहारा थी। वह फिजिकल टेस्ट पास कर चुकी थी और सिर्फ दौड़ का टेस्ट बाकी था। फरीन का सपना था कि वह फरवरी में खाकी वर्दी पहनकर घर लौटे और पूरे परिवार को गर्व का अहसास कराए, लेकिन यह एक सपना ही बनकर रह गया। मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद टूट गई थी सिर की हड्डी

हादसे के बाद फरीन के सिर में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने सिर की हड्डी टूटने की वजह से ऑपरेशन किया और उसे वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन लंबे इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। फरीन की मां समीम अपनी बेटी की मौत से बदहवास हैं। उन्होंने बताया कि फरीन घर की जिम्मेदारी भी उठाती थी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही थी। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।

Hindi News / Bareilly / बेटी को पुलिस बनाने का सपना रह गया अधूरा, बर्दी पहनने से पहले ही उठी अर्थी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.