तुतना कटाने आए बच्चे का डॉक्टर ने कर दिया खतना, स्टेडियम रोड के एमए खान अस्पताल में हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
बरेली। स्टेडियम रोड स्थित एमए खान अस्पताल में तुतना कटाने आए तीन साल के बच्चे का डॉक्टर जावेद खान ने सुन्नत कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे हिंदू संठनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर फोर्स के साथ सीओ और आईएमए अध्यक्ष विनोद पागरानी पहुंचे। बच्चे के पिता ने बताया उनपर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।
हॉस्पिटल के खिलाफ शुरू हुई जांच एसपी सिटी ने बनाई कमेटी बच्चे की सुन्नत कराने वाले हॉस्पिटल और डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। एसपी सिटी राहुल सिंह भाटी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल गया है। प्रार्थना पत्र की जांच के लिए सीओ और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में सीएमओ बलवीर सिंह के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टरों ने भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है।
पीड़ित बच्चे का पिता बोला चाहे जान चली जाए मैं फैसला नहीं करूंगा बारादरी के संजयनगर निवासी हरिमोहन का ढाई साल का बेटा सम्राट ठीक से बोल नहीं पा रहा था। स्टेडियम रोड स्थित एमए खान अस्पताल में परिजन सम्राट का जीभ का ऑपरेशन (तुतना) कराने आए थे। यहां बच्चे को भर्ती किया गया और फिर स्टॉफ ने सीजर के लिए कहा। डॉक्टर जावेद खान ने तुतने के बजाय बच्चे का सुन्नत कर दिया। सीजर के बाद बच्चे को जब बेड पर लिटाया गया तब परिजनों को पता चला कि डॉक्टर ने तुतना नहीं सुन्नत कर दिया है। यह देख परिजन भड़क उठे और सूचना देकर हिंदू संगठन को बुलाया। यहां हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ आशीष प्रताप थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आईएमए के अध्यक्ष विनोद पागरानी ने परिजनों से बातचीत की। हरिमोहन ने बताया कि चाहे उनकी जान चली जाए वह समझौता नहीं करेंगे। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
धर्म परिवर्तन करने के मकसद से जानबूझकर किया सुन्नत हरिमोहन ने बताया कि बेटे का तुतना कटवाने आए थे। यहां उनके बेटे का सुन्नत करके धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की। डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से पहले उन्हें नहीं बुलाया। फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। फैसला नहीं करना है। चाहे जान भी चली जाए वह पीछे हटने वाले नहीं है।
Hindi News / Bareilly / तुतना कटाने आए बच्चे का डॉक्टर ने कर दिया खतना, स्टेडियम रोड के एमए खान अस्पताल में हिंदू संगठनों ने किया हंगामा