बरेली

बाथ टब समझ कर निर्माणाधीन टैंक में नहाने उतर गया बच्चा, जाने फिर क्या हुआ

निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने और किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इस घटना से बच्चे का परिवार सदमे में है।

बरेलीNov 09, 2024 / 12:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने और किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इस घटना से बच्चे का परिवार सदमे में है।

सीसीटीवी से हुआ सीवर टैंक में घुसने का खुलासा

जानकारी के अनुसार थाना भुता के गांव अहरोला निवासी लालाराम कश्यप पत्नी कमला देवी और दो बच्चों के साथ गांव मोहनपुर में छह साल से मकान बनाकर रह रहे हैं। उनके मकान के सामने नकटिया निवासी रंजीत ठाकुर का मकान निर्माणाधीन है। रंजीत के मकान में बने सीवर टैंक में पानी भरा था। पड़ोस में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक लालाराम का पांच वर्षीय बेटा आयुष शुक्रवार दोपहर 3 बजे घर के बाहर खेलते हुए रंजीत के निर्माणाधीन मकान में घुस गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया।

टैंक में चप्पल उतराते देख मौसी ने लगाई छलांग

परिजनों ने करीब 3.30 बजे उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान रंजीत के मकान में बने सीवर टैंक के पानी में बच्चे की चप्पल उतराती दिखीं। इस पर वहीं रहने वाली बच्चे की मौसी धन देवी टैंक में घुस गईं। पानी में आयुष डूबा मिला। परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। लालाराम ऑटो चलाकर परिवार पालते हैं। उनके दो बच्चों में आयुष बड़ा था। उनकी एक सात माह की बेटी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बाथ टब समझ कर निर्माणाधीन टैंक में नहाने उतर गया बच्चा, जाने फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.