किराये के मकान में अकेला रहता था रोहित
बारादरी के मोहल्ला नवादा जोगियान के रहने वाले 40 वर्षीय रोहित पुत्र हरी बाबू गुप्ता नशे का आदी था। इससे परिवार वाले भी नाराज रहते थे। काफी समझाने के बाद नहीं मानने पर पत्नी ने भी इसका साथ छोड़ दिया। रोहित किराये के मकान में अकेला रहता था। सोमवार सुबह सौ फुटा रोड पर नाले के पास इसका शव पड़ा मिला है। पुलिस को मौके से मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। इस आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
शराब की लत में बेच दिया घर, छोड़ी पत्नी
रोहित शुरु से ही शराब का आदी था। शराब की लत में उसने अपना घर भी बेच दिया। जिस कारण उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। मृतक रोहित किराये के मकान में अकेला रहता था। वह मजदूरी करके शराब पीता था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आयेगी।