बरेली

नवादा जोगियान के युवक का सौ फुटा रोड पर मिला शव, शराब के नशे में बेच दिया घर, पत्नी ने भी छोड़ा

सौ फुटा रोड पर नाले के पास एक युवक का शव मिलने से आस पास में हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बरेलीDec 02, 2024 / 04:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। सौ फुटा रोड पर नाले के पास एक युवक का शव मिलने से आस पास में हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रोहित नशे का आदी था। पोस्टमार्टम होने की बाद भी असल वजह सामने आएगी।

किराये के मकान में अकेला रहता था रोहित

बारादरी के मोहल्ला नवादा जोगियान के रहने वाले 40 वर्षीय रोहित पुत्र हरी बाबू गुप्ता नशे का आदी था। इससे परिवार वाले भी नाराज रहते थे। काफी समझाने के बाद नहीं मानने पर पत्नी ने भी इसका साथ छोड़ दिया। रोहित किराये के मकान में अकेला रहता था। सोमवार सुबह सौ फुटा रोड पर नाले के पास इसका शव पड़ा मिला है। पुलिस को मौके से मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। इस आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

शराब की लत में बेच दिया घर, छोड़ी पत्नी

रोहित शुरु से ही शराब का आदी था। शराब की लत में उसने अपना घर भी बेच दिया। जिस कारण उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। मृतक रोहित किराये के मकान में अकेला रहता था। वह मजदूरी करके शराब पीता था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आयेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / नवादा जोगियान के युवक का सौ फुटा रोड पर मिला शव, शराब के नशे में बेच दिया घर, पत्नी ने भी छोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.