हत्या की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
थाना बीसलपुर क्षेत्र के मीरपुर भानपुर निवासी 30 वर्षीय मुजम्मिल पुत्र शमसुद्दीन सोमवार को घर से लापता हो गए थे। घरवालों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई खोज-खबर नहीं मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घरवालों ने उनके लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी ही थी कि इस बीच यहां बरेली में उनका शव बरामद हो गया। मुजम्मिल के रूप में मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया। घर में हत्या की खबर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया है। परिवार वाले बरेली पहुंच गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक जांच में जुटी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्यारोपियों ने उनका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया है। पुलिस को मानना है कि जिस तरह के हत्या हुई है इससे लग रहा है कि मामला अवैध संबंध का है।