इन रेलवे स्टेशनों को भी धमकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक को हाथ से लिखा हुआ एक पत्र मिला है। इसमें बरेली और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पत्र पांच अक्टूबर को मिला था। पत्र में बरेली और अलीगढ़ के अलावा मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, काठगोदाम, लक्सर, रुड़की, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
20 अक्टूबर को उड़ाएंगे इस धमकी के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। खुफिया एजेंसियों निगरानी कर रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। खास बात यह है कि रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की तारीख 20 अक्टूबर, 2018 घोषित की गई है। इससे अधिकारियों की चिन्ता बढ़ गई है।
बरेली सेन्ट्रल जेल में हैं आतंकवादी आपको बता दें कि अलीगढ़ और बरेली दोंनों ही शहर संवेदनशील हैं। कानून व्यवस्था को लेकर यहां हर वक्त चुनौती बनी रहती है। रामपुर के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर 2007 में आतंकवादियो ने हमला किया था। पुलिस ने गुलाब, कौशर, चांद मोहम्मद समेत पांच आतंकवादियों को पकड़ा था। ये पांचों आतंकवादी बरेली की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसके चलते बरेली अधिक संवेदनशील हो गया है। यह भी पता चला है कि आतंकवादी लक्ष्मण झूला हरिद्वार, हर की पैड़ी पर भी हमला कर सकते हैं। इसकी तारीख 10 नवम्बर नियत की गई है।
सुरक्षा बढ़ाई इस बारे में जीआरपी थाना बरेली जंक्शन के प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की जाएगी।