बरेली

एनकाउंटर से भड़का आतंकी पन्नू, कुंभ मेले पर हमले की धमकी, कनाडा से पोस्ट किया वीडियो, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ठहराया जिम्मेदार

पूरनपुर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन आतंकियों के एनकाउंटर से भड़के सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने प्रयागराज महाकुंभ पर हमला करने की धमकी दी है।

बरेलीDec 24, 2024 / 09:17 pm

Avanish Pandey

कनाडा में बसे खालिस्तान समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर वीडियो जारी कर धमकी दी।
एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों को निर्दोष बताते हुए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश व पंजाब के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया।

प्रयागराज के महाकुंभ में हमले की धमकी दी और बदला लेने का ऐलान किया।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

एटीएस और एनआईए ने जांच के लिए पीलीभीत में डेरा जमाया।

पीलीभीत। पूरनपुर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन आतंकियों के एनकाउंटर से भड़के सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने प्रयागराज महाकुंभ पर हमला करने की धमकी दी है। संगठन के नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की बात कही।

रविवार रात को तीन खालिस्तानी आतंकियों का पीलीभीत में हुआ था एनकाउंटर

सोमवार को पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन खालिस्तानी आतंकियों- गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया। ये सभी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।

3 तारीखों में हमला करने का किया ऐलान

मुठभेड़ के 24 घंटे बाद पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मारे गए आतंकियों को निर्दोष करार दिया। उसने उनके परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया और प्रयागराज के महाकुंभ में हमले की चेतावनी दी। वीडियो में उसने 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी को बदला लेने की बात कही।

डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, कराई गई वीडियोग्राफी

तीनों आतंकियों के शवों का मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम किया गया। यह प्रक्रिया डॉक्टरों के एक पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पूरी की। पोस्टमार्टम देर शाम तक चला। आतंकियों के परिवारजन भी पीलीभीत पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि उन्हें उनके आपराधिक कृत्यों की जानकारी नहीं थी।

एसपी पीलीभीत बोले..

एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि पन्नू के वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर थाने के जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहां से अपलोड हुआ और इसे कितने लोगों ने साझा किया। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / एनकाउंटर से भड़का आतंकी पन्नू, कुंभ मेले पर हमले की धमकी, कनाडा से पोस्ट किया वीडियो, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ठहराया जिम्मेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.