तांत्रिक ने घायलों की तस्वीर भी पोस्ट की, सोचने पर मजबूर हुए लोग तांत्रिक ने कथित रूप से घायलों की तस्वीरें भी अपने स्टेटस पर पोस्ट कीं, जिसके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए। इसके बाद लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा होने लगी और पूरे इलाके में अफवाह तेजी से फैल गई। इसी तरह की अफवाहें कुछ समय पहले उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी फैल चुकी थीं, जब वहां भी इस तरह के स्टेटस से भय का माहौल बना था। तस्वीर देखने के बाद लोग एक बार सोचने को मजबूर हो गए कि क्या वाकई किसी चुड़ैल का हमला है।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर बोले अफवाह, ऐसी कोई सूचना नहीं इज्जतनगर थाना प्रभारी, राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कोई घटना पुलिस के संज्ञान में नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी अफवाहों को हवा देने और वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं और दहशत पैदा हो रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई होगी।