बिरयानी में सिंथेटिक रंग का इस्तेमाल
पीलीभीत बाइपास स्थित अलबाज बिरयानी और बहेड़ी की मुरादाबादी बिरयानी के नमूनों में सिंथेटिक रंग के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है। जांच में सामने आया कि चमक बढ़ाने के लिए इन हानिकारक रसायनों का उपयोग किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।भैंस के दूध में फैट बढ़ाने के लिए खतरनाक केमिकल
देवचरा के बजरंग डेयरी और बदायूं रोड के गोधनपाल डेयरी के दूध के नमूनों में फैट की मात्रा असामान्य रूप से अधिक पाई गई। इसे बढ़ाने के लिए केमिकल्स और अखाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया गया, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है।अन्य खाद्य पदार्थ भी असुरक्षित पाए गए
नवाबगंज के जय गुरुदेव मिष्ठान भंडार और फरीदपुर के रमेश की दुकान के खोआ में मिलावट मिली। डोहरा रोड स्थित बालाजी स्वीट्स और लक्ष्मीनगर के मोहित रस्तोगी के पनीर को भी असुरक्षित पाया गया। एकतानगर स्थित प्रकाश जनरल स्टोर की मूंगफली और एयर प्लाजा रिटेल का भुना चना भी जांच में फेल हो गए।