scriptलोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल | Syed Abid Ali left samajwadi party before lok sabha election 2024 | Patrika News
बरेली

लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल

Lok Sabha Election 2024: आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आबिद अली (Abid Ali) ने सपा का साथ छोड़ते हुए लखनऊ में मायावती (Mayawati) की पार्टी बसपा की सदस्यता ले ली।
 

बरेलीMar 18, 2024 / 11:10 am

Aniket Gupta

syed_abid_ali_left_samajwadi_party.png

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बीच सपा को एक और बड़ा झटका लगा है। बीते दिन यानी रविवार को आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आबिद अली (Abid Ali) ने सपा का साथ छोड़ते हुए लखनऊ में मायावती (Mayawati) की पार्टी बसपा की सदस्यता ले ली। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा अल्पसंख्यक उम्मीदवार के रूप में आंवला लोकसभा क्षेत्र से आबिद पर दांव खेल सकती है।
बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ से लौट रहे सैयद आबिद अली ने कहा कि 2019 के चुनाव की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में समाजवादी पार्टी ने आंवला लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है। बीते कुछ दिनों से अखिलेश यादव की पार्टी सपा की मीटिंग में जिस तरह आपसी मतभेद, गुटबाजी, खींचतान देखने को मिल रही है, उससे वह आहत थे। सैयद आबिद अली ने बताया कि उन्हें नहीं लग रहा था कि समाजवादी पार्टी इस सीट को जीतने में सक्षम है। इसलिए उन्होंने मायावती के साथ जाने का मन बनाया। हालांकि, आबिद अली ने कहा कि उन्होंने बसपा से किसी टिकट की मांग नहीं की है। वह अब बसपा के सिपाही हैं, उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

2024 में दांव पर अखिलेश यादव की साख, पहली बार एक साथ भाई, बहू और भतीजे चुनावी मैदान में

बता दें, आबिद अली (Abid Ali) 2012 के निकाय चुनाव में आईएमसी के टिकट पर चुनाव जीतकर चेयरमैन बने थे। बाद में सपा का हाथ थाम लिया। 2017 में वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के संजीव सक्सेना ने उन्हें हरा दिया। पिछले साल हुए निकाय चुनावों में वे एक बार फिर सपा के टिकट पर नगर पालिका के चेयरमैन चुने गए।

Hindi News / Bareilly / लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो