बरेली

सर्विलांस की टीम ने किए 13 लाख के 73 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

सर्विलांस टीम मदद से 73 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर एसपी सिटी मानुष पारीक ने उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए हैं।

बरेलीDec 18, 2024 / 09:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। सर्विलांस टीम मदद से 73 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर एसपी सिटी मानुष पारीक ने उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए हैं। ये मोबाइल फोन बरेली और आसपास के अन्य जिलों से ढूंढे गए थे, जिनकी कुल कीमत करीब 13 लाख रुपये है।

एसएसपी के आदेश पर लगातार काम कर रही टीम

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में सर्विलांस की टीम भी लगातार मोबाइल बरामदगी का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने बरेली सहित आस पड़ोस के जिलों से 73 खोये और चोरी के मोबाइल बरामद किये ।

फोन पाकर मालिकों ने जताया एसपी सिटी का आभार

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि बरेली जिले में सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए 73 मोबाइल को बरामद किया है। जिनकी कीमत 13 लाख रुपए से अधिक है पुलिस को मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थी। जिस पर सर्विलांस की टीम ने कार्रवाई की थी। बरामद मोबाइल फोनो में नए पुराने दोनों तरह के फोन है जो बुधवार को बरामद होने के बाद मोबाइल मालिकों को वापस किए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / सर्विलांस की टीम ने किए 13 लाख के 73 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.