सर्जन उर्फ शांति भाई, संदीप, सूद, सौरभ और पंकज सट्टेबाज किला थाने के पास वाली गली का रहने वाला सर्जन कपूर उर्फ शांति भाई बरेली का बड़ा सटोरिया है। बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर तक उसका नेटवर्क है। लोकल नेटवर्क में आईडी बांटकर वह दुबई से संचालन करवाता है। शांति एक आईडी खुलवाने को लेकर कह रहा है। शांति कपूर का सट्टे का बड़ा कारोबार है। पुलिस की शह पर उसका आईपीएल सट्टा कारोबार फल फूल रहा है। कुछ ही सालों में उन्होंने करोड़ों की प्रापर्टी बना डाली है। सटोरिये गुर्गों का एक आका प्रेमनगर इलाके में रहता है। उसने भी करोड़ों का काला कारोबार खड़ा कर दिया है।
अमेरिकन आईडी को लेकर झगड़ रहे हैं सटोरिये सट्टेबाज अमेरिकन आईडी को लेकर बात कर रहे हैं। पंकज अमेरिकन आईडी पर सट्टा न खिलाने की बात कह रहा है। जबकि सर्जन उर्फ शांति भाई अमेरिकन आईडी लेने की बात कर रहा है। फरीदपुर का संदीप कह रहा है कि गारंटी ले लो। रिठौरा के सौरभ गुप्ता को भी आरोपी एक आईडी दे चुके हैं। इसके अलावा प्रेमनगर में धर्मकांटे के पास रहने वाला सूद भी उनके साथ सट्टा कारोबार कर रहा है। जरायम की दुनिया में जैसे अपराधियों का नाम इज्जत से लिया जाता है। बानखाना का रहने वाला मोहसिन भी सट्टे से फल फूलकर फर्श से अर्श तक पहुंच गया है। उसका नाम सट्टेबाजों ने पिछले दिनों एक मैच में करीब 80 लाख रुपये कमाये। आरोपी 10 करोड़ की आईडी लेने की बात कर रहे हैं। सट्टेबाज शांति भाई और पंकज के बीच आईडी को लेकर बिहारी जी की कसम भी दिलाई जा रही है। वह अर्बेट आईडी का एजेंट बनाने के लिये भी कह रहे हैं।