बरेली

एसएसपी ने बरेली के इस थाने के दरोगा को किया निलंबित, जाने वजह

एसएसपी अनुराग आर्य ने मीरगंज थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार को निलंबित कर दिया है। दरोगा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारी के साथ बदतमीजी के साथ बात की थी।

बरेलीDec 09, 2024 / 09:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने मीरगंज थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार को निलंबित कर दिया है। दरोगा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारी के साथ बदतमीजी के साथ बात की थी। पुलिस की छवि धूमिल होने से बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

वर्दी का रौब दिखाना पड़ा भारी

मीरगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक नितिन कुमार का दो माह पहले ही मीरगंज थाने में स्थानतरंण हुआ था। उनकी लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा नितिन पर निलंबन की कार्रवाई की है।

विभागीय जांच के भी आदेश

एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के बाद उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / एसएसपी ने बरेली के इस थाने के दरोगा को किया निलंबित, जाने वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.