scriptएसएसपी शाहजहांपुर बने डीआईजी, एडीजी और आईजी ने प्रतीक रैंक देकर किया सम्मानित | Patrika News
बरेली

एसएसपी शाहजहांपुर बने डीआईजी, एडीजी और आईजी ने प्रतीक रैंक देकर किया सम्मानित

शासन ने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस डीआईजी पद पर पदोन्नत हो गये हैं। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा और बरेली आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने पिपिंग समारोह में उन्हें प्रतीक रैंक प्रदान कर सम्मानित किया।

बरेलीJan 01, 2025 / 04:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। शासन ने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस डीआईजी पद पर पदोन्नत हो गये हैं। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा और बरेली आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने पिपिंग समारोह में उन्हें प्रतीक रैंक प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राजेश एस को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तमिलनाडु के रहने वाले हैं राजेश एस

आईपीएस राजेश एस मूल रूप से तमिलनाडु के तूत्तुकुड़ी जिले के निवासी हैं। उन्होंने 2011 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू किया। अपने सेवा काल के दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में राजेश एस शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर एडीजी, आईजी, स्टाफ ऑफिसर, जोनल कार्यालय बरेली के सदस्य और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे। समारोह में सभी ने उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।

झांसी और लखनऊ में रह चुके हैं सहायक पुलिस अधीक्षक

राजेश एस ने सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में झांसी और लखनऊ में कार्य किया। इसके बाद वे कानपुर नगर में पुलिस अधीक्षक (नगर), अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक, मैनपुरी और भदोही के पुलिस अधीक्षक, सीतापुर में 2वीं बटालियन के सेनानायक, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी) जैसे पदों पर तैनात रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी शाहजहांपुर बने डीआईजी, एडीजी और आईजी ने प्रतीक रैंक देकर किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो